नीमच।नीमच सिटी में चातुर्मास हेतु विराजमान श्रमण संघीय प्रवर्तक विजयमुनि महाराज, उप प्रवर्तक चंद्रेशमुनि महाराज, सेवाभावी तिलकमुनि महाराज के पावन सानिध्य में श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमच सिटी के तत्वावधान में आयोजित जैन दिवाकर चौथमलजी महाराज की 144वीं जन्म जयंती समारोह के 11 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज 17 नवंबर बुधवार को प्रातः 6:00 बजे नीमच सिटी क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर 9:30 बजे गुणानुवादधर्मसभा आयोजन भी हुवा। संघ अध्यक्ष उमराव सिंह राठौड़ व सचिव विजय बाफना ने जनाकरी देते हुवे बताया कि 19 नवंबर को विजय मुनि महाराज साहब आदि ठाणा 3 का चातुर्मास पूर्ण होने पर कृतज्ञता दिवस कार्यक्रम वर्धमान स्थानक भवन में आयोजित किया जाएगा ओर 20 नवंबर को सुबह 8:30 बजे महाराज श्री आदि ठाणा 3 का विहार होगा, नीमच की लाल माटी पर पूज्य गुरु चौथमल जी मारासाहब का जन्म हुआ और उन्होंने 36 कोम को एक करने का कार्य किया आजीवन जैन समाज में उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई पद नहीं लिया सबके अग्रदूत रहकर उन्होंने एकता का कार्य किया, संपूर्ण जनमानस उन्हें दिवाकर जी के नाम से जानते हैं नीमच सिटी के लिए गौरव की बात है मारासाहब के सानिध्य में यह पकवाड़ा चल रहा है जन्म जयंती मनाई जा रही है चौथमल जी मारासाहब की 144वी जन्म जयंती के अवसर पर सभी जैन समाज को बधाई शुभ कामनाएं दी गई।