logo

कचरे के ढेर में मिला तिरंगा,बच्चो के मन मे देश के प्रति प्रेम और तिरंगे के सम्मान को देख हरकोई हुवा प्रफुल्लित,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वाडियो


नीमच। देश की आन बान ओर शान राष्ट्रीय ध्वज के कचरे के ढेर में मिलने के कई मामले सामने आए है मंगल वार को भी जिले के कुचड़ोद में गाव के ही निवासी वाल्मीकि समाज के दो बच्चो हर्षित ओर विनीत वाल्मीकि जब खेलने के लिए गांव के मल्हारगढ़ रोड़ स्थित कचरा अड्डा जिसे कुंडला भी बोला जाता है में खेलने के लिए माचिस के बक्से ढूंढ रहे थे तभी उनकी नजर कचरे में पड़े राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर पड़ी जिसे बच्चे बड़े ही आदर और अदब के साथ अपने घर लाए ओर से साफ कर अपनी साइकिल पर लगाया।बच्चो के मन मे देश के प्रति प्रेम और तिरंगे के प्रति सम्मान देख हरकोई प्रफुल्लित तो हो ही रह था वही घर के सदस्य भी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

Top