नीमच। सकल ब्राह्मण समाज समिति द्वारा भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सप्तम वर्षीय चार दिवासिय आयोजन में समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में आज मंगल वार को सुबह 05 बजे भगवान परशुरामजी का महाभिषेक किया गया। और प्रातः 07 बजे आरती श्री परशुराम महादेव मंदिर एल आईसी चौराहा पर आयोजित की गई। वही सायं 04 बजे गांधी वाटिका के पास स्थित रतनदेवी मांगलिक भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण केंद्र जीवंत झांकी, कच्ची घोड़ी कलाकारों की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति इत्र वर्षा, भगवान श्री परशुरामजी का रथ, 51 सदस्यीय भस्म रमैया मंडल उज्जैन, ढोल पार्टी, डीजे व मालवा का बैंड रहे। शोभायात्रा रतन देवी मांगलिक भवन से प्रारंभ हुई जो जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार फवारा चौक कमल चौक विजय टॉकीज चौराहा होते हुए पुनः रतन देवी मांगलिक भवन पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया, शोभा यात्रा समाप्ति स्थल पर भगवान परशुरामजी की महाआरती कर समिति द्वारा लाभार्थियों का बहुमान किया गया तत्पश्चात समाज जनों एवं विप्र बंधुओं के लिए ऋषि महाप्रसादी के साथ चार दिवासिय परशुराम जयंती कार्यक्रम का समापन किया गया। वही ईद होने के कारण मुस्लिम समुदाय का चल समारोह भी निकलने वाला राजेश को लेकर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मुस्तैद था दोनों चल समारोह में एसडीएम ममता खेड़ा सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला एवं तीनों थाना प्रभारी सहित पुलिस बल शामिल रहा।