नीमच। जिले के जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जेतपुरा पलसोड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक द्वारा अज्ञात जहरीली वस्तु खाने के कारण उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसे गंभीर अवस्था में देर रात जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं बुधवार को युवक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बबलू पिता कचरू लाल नायक उम्र 25 वर्ष निवासी जेतपुरा पलसोड़ा मंगलवार देर शाम अज्ञात जहरीली वस्तु खाकर घर लौटा था जहां रात्रि 8:00 बजे बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह गंभीर हो गया जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। जिसका शव परीक्षण आज बुधवार को किया गया तत्पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया है उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है