सिंगोली।सभी विप्र बंधु आपसी भाईचारा,सामाजिक एकता एवं संगठित रहने के साथ ही ब्राह्मण समाज की बालिकाओं की शिक्षा के साथ ही युवाओं को धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास करे।उक्त आशय के विचार ब्राह्मण समाज के नीमच जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव के अवसर पर 3 मई मंगलवार को रतनगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान व्यक्त किए।समारोह को बाबूलाल शर्मा,रंजना गौतम,सतीश व्यास ने भी संबोधित किया।इसके पूर्व प्रातः स्थानीय ब्राह्मण समाज के सपत्निक जोड़ों द्वारा हवन कुंड की वैदी में आहुतियां दी एवं अभिषेक कर क्षेत्र की प्रगति एवं सुख समृद्धि की कामना की गई एवं सायं 6 बजे ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुरामजी की आकर्षक झांकी सजाकर भव्य शोभायात्रा एवं चल समारोह बड़े धूमधाम के साथ बैंड बाजों की धुन पर सुमधुर भजनों पर नृत्य करते हुए ब्राह्मण एकता जिंदाबाद व भगवान श्री परशुराम के जयकारे लगाते हुए श्री गोवर्धननाथ मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों सदर बाजार,झंडा चौक,ऊपरवास मोहल्ला,राम जानकी मंदिर,पुराना बस स्टैंड,सब्जी मंडी परिसर,राधा कृष्ण मंदिर,नीमच सिंगोली रोड,अटल चौराहा,डाक बंगला रोड होते हुए आवास कॉलोनी स्थित परशुराम वाटिका में जाकर समाप्त हुई जहां अतिथियों एवं समाज बंधुओं द्वारा महाआरती की गई वहीं रास्ते में श्री गोवर्धननाथ मित्र मंडल,रामायण मंडल सहित कई स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुषों का पुष्प वर्षा,शीतल पेय,शर्बत, फ्रूटी,आईसक्रीम आदि से स्वागत सत्कार किया गया।चल समारोह में ब्राह्मण समाज के सभी बंधुओं द्वारा केसरिया पगड़ी एवं श्वेत परिधान व महिलाओं के द्वारा लाल चुनर एवं केसरिया साड़ी पहने भगवा ध्वज लहराते हुए झूमते नाचते चल रहे थे।समारोह मे आगंतुक अतिथियों बाबूलाल शर्मा सिंगोली राष्ट्रीय उपसचिव ब्राह्मण महासभा, हरीश शर्मा जिलाध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला नीमच, रंजना गौतम शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका बेंगू राजस्थान, सतीश व्यास भाजपा जिला मंत्री डिकैन, सोहनलाल शर्मा एडवोकेट,पं. शिवदत्त चौबे करणी गौशाला, घनश्याम पाराशर समाजसेवी, गिरधर पाराशर पत्रकार तिलस्वा महादेव का कुमकुम तिलक एवं पुष्पमाला से स्वागत ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष नीटू पाराशर, शिवशंकर शर्मा, कमल शर्मा, प्रकाश व्यास, सत्यनारायण तिवारी, धीरज व्यास, अनिल शर्मा, मुरलीधर पाराशर, ईश्वर व्यास, कुलदीप दीक्षित, विमल व्यास, जितेंद्र नागदा, डॉ. कमल व्यास,मोहित व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बनवारी पाराशर एवं आभार नीटू पाराशर के द्वारा व्यक्त किया गया।अंत में सामूहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।