नीमच। गुरुवार सुबह कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अजाक थाना परिसर में एक 60 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति का शव मिला जिस पर पुलिस द्वारा म्रतक के शव को जिला चिकित्सालय चिर ग्रह में रखा गया है वही उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों की तलाश प्रारंभ की है कैंट थाने में पदस्थ एएसआई आरपी यादव जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह अजाक थाने में पदस्थ सैनिक द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि अजाक थाना परिसर में वाटर कूलर के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना पर मौके पर पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के शव को जिला चिकित्सालय पीएम रूम में रखा गया है फिलहाल उक्त व्यक्ति का नाम पता और परिजनों की तलाश की जा रही है आसपास जानकारी जुटाने पर पता चला है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन कर रहा था फिलहाल मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा ने के कारण उसकी पहचान उजागर नही हुई है।यदि किसी को भी उक्त व्यक्ति के संदर्भ में जानकारी प्राप्त होती है तो वह कैंट थाने पर आकर सूचना दे सकते हैं यदि शनिवार तक मृतक के परिजनों का पता नहीं लगता है तो नगरपालिका के माध्यम से उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाएगा।