नीमच। जिले की मनासा तससिल अन्तर्गत आनेवाले ग्राम आत्री माता में शॉर्ट सर्किट के चलते एक मकान में भीषण आग लग गई, आग जनि की घटना में सूखला और घर का सामान जलकर खाक हो गया।साथ ही आग की चपेट में आने से तीन भैंसे भी जुलस गई।जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2 से 3 के बीच अत्रिमाता निवासी रामकन्या बाई पति स्व. तेजसिंह पंवार के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई घटना में करीब 10 ट्रॉली सूखला लकड़िया और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही घर के बाड़े में बंधी तीन भैंसे भी आग की चपेट में आ गई,जिससे भेसे भी झुलस गई है।आग जनि घटना की जानकारी मिलते ही मनासा थाने की डायल हंड्रैड और कुकड़ेश्वर की दमकल मौके पर पहुंची ओर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जानकारी में यह भी सामने आया है कि, मनासा थाना क्षेत्र में आज ही के दिन एक ही समय पर दो जगहों पर आगजनी की घटना एक साथ हुई। जिसमे पहली आंतरीमाता में, तो दूसरी ग्राम अल्हेड़ में। इसी कारण मनासा की दमकल ग्राम अल्हेड़ पहुंची थी जहा स्थित को नियंत्रण में करने के प्रयास किए गए तो वहीं आंतरीमाता में आगजनी की सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर की दमकल मौके पर पहुंची।