सिंगोली।मध्यप्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे महाअभियान की सफलता हेतु स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने 17 नवम्बर 2021 बुधवार को दोपहर बाद रैली निकालकर जनजागरूकता का सन्देश देते हुए आम जनता को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया।तहसीलदार देवेन्द्र कछावा की मौजूदगी में बुधवार को स्कूल परिसर से शुरू की गई रैली में बालकों ने हाथों में तख्तियां लेकर वैक्सीन लगवाए जाने सम्बन्धी नारे लगाते हुए स्थानीय तिलस्वां चौराहे से होकर नवीन बस स्टैंड से गुजरते हुए नई आबादी की ओर होते हुए रैली पुनः स्कूल परिसर में पहुँची।इस दौरान रैली में नगर परिषद के लेखापाल कपिलसिंह राजावत एवं मंगल सोनी,विद्यालय स्टॉफ सदस्यों सहित कई बालक उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि टीकाकरण महाअभियान के तहत स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं।