logo

डेढ़ से दो घण्टे चला रेस्क्यू,गो सेवा समिति ने दलदल में फंसे गोवंश की बचाई जान 

नीमच।गो वंश की सेवा और बचाव के क्षेत्र में कार्य करने वाली गो सेवा समिति ने आज फिर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद बीती रात से दलदल में फंसी गाय की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की,दरसल सहाबुद्दीन बाबा दरगाह के समिप स्थित शमशान के पास नाले में घास चरने के दौरान बीती रात एक गाय दलदल में फस गई,गाय बुरी तरह दलदल में फंसी हुई थी जिसके कारण वह स्वयं निकल नहीं पा रही थी जिसकी सूचना शनिवार को आसपास के निवासियों द्वारा गौ सेवा समिति को दी गई जिस पर गौ सेवा समिति के सदस्य पार्थ जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नगरपालिका के उपकरण सहित कर्मचारियों को भी वहां बुलाया गया परंतु गाय जिस स्थान पर फसी हुई थी वहां ना तो कोई नापा के उपकरण जा सकते थे और ना ही कोई वाहन ऐसी स्थिति में नगर पालिका कर्मी गौ सेवा समिति के सदस्य एवं क्षेत्रवासियों की मदद से करीब डेढ़ से 2 घंटे रेस्क्यू चलाया गया और बड़ी मुश्किल से गाय को दलदल से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई गई। गौ सेवा समिति के सदस्य पार्थ जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घास चरने के दौरान गाय शाहबुद्दीन बाबा के समीप स्थित शमशान के पास नाले में दलदल में फंस गई थी जिसकी सूचना आज क्षेत्र वासियों द्वारा हमें दी गई सूचना पर गौ सेवा समिति के 10 से 15 सदस्य और नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं परंतु दलदल अधिक होने के कारण कोई भी वाहन वहां जा नहीं सकता था ऐसी स्थिति में गोसेवा सदस्य भी दलदल में धस रहे थे बड़ी मुश्किल से आसपास के अन्य सदस्यों की मदद लेकर गाय की जान बचाई गई है पार्थ जोशी ने आम नागरिकों से अपील की है कि गौ सेवा समिति गोवंश के बचाव एवं सुरक्षा के लिए कार्य करती है परंतु आम नागरिकों और गोपालको का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपनी गायों को संभाल कर रखें एवं नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि खाने की वस्तुओं को पॉलीथिन में मवेशियों के खाने के लिए ना फेंके।

 

Top