नीमच।31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक परम पूज्य गुरुदेव भगवान जी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी जी का शनिवार को नीमच की धारा बालाजी धाम पर आगमन हुवा।साध्वी कपिला गोपाल दीदी जी ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रखा है वही 10 वर्ष से गृह त्याग कर सन्यासी जीवन जी रहे है दीदी साध्वी 10 वर्ष से अन्न का त्याग कर केवल पेय पदार्थ और फलो को ही अन्न के स्थान पर ग्रहण करते है ओर पैरों में जूते चप्पल धारण नहीं करते हैं। दीदी ने गौ माता की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित कर रखा हैवह गौ कृपा कथा के माध्यम से लाखों लोगों तक गौ माता का अध्यात्मिक वैज्ञानिक आर्थिक सामाजिक चिकित्सीय महत्व पहुंचा रहे हैं । साध्वी कपिला जी की वाणी से प्रभावित होकर के लाखों लोगों ने नशा मुक्त जीवन अपनाया है । लाखों लोगों की बीमारियां ठीक हो चुकी है वे काफी अल्प प्रवास पर नीमच लोटी थी जहा गो सेवको ओर भक्त्तों द्वारा उनका स्वागत सतकार किया।