logo

दिव्यांग,मुक बधिर, मानसिक बच्चों की जागरूकता हेतु हुवे विभिन्न आयोजन 

नीमच।मुक बधिर संघ नीमच शाखा प्रेरणा मुक बधिर विद्याला नीमच एवं सेंट पॉल स्कुल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को  एक दिवसीय दिव्यांग मुक बधिर एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन को लेकर  चित्रकला,मेंहदी,रांगोली, डॉस,फेशन शौ एवं रोजगार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी अपना सहयोग प्रदान कर भागीदारी की मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान मुक बधिर बच्चों ने जहां विभिन्न गतिविधियां जैसे रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य डांस और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया वही मुख बधिर छात्र द्वारा एसपी सूरज कुमार वर्मा का स्केच बनाकर उन्हें भेट किया गया।खुमान कुँवर भरद्वाज ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुक बधिर संघ नीमच शाखा प्रेरणा मुक बधिर विद्याला नीमच एवं सेंट पॉल स्कुल के संयुक्त तत्वावधान में मुख बधिर बच्चो के प्रोतसाहन को लेकर मूक बधिर बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न गतिविधियां कराई गई है इसके अतिरिक्त रिप्लेसमेंट के लिए भी एक कंपनी को हमने यहां आमंत्रित किया है जिनके माध्यम से हम मुक बधिर बच्चों को किस प्रकार का रोजगार दे सकते हैं की जानकारी भी दी गई है।

 

Top