नीमच। जीव दया के क्षेत्र में कार्य करते हुए रविवार को नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा बेजुबान पक्षियों के पेयजल व दाना पानी की व्यवस्था हेतु सामाजिक संस्था ऋषभ अशोक कल्याण समाज समिति के सौजन्य से विकास नगर स्थित माताजी मंदिर परिसर दुर्गा वाटिका में लगभग 100 सकोरे पेड़ों पर लटकाने वाले आम जनों को वितरित किए गए साथ ही विकास नगर के घरों में पहुंचकर भी सकोरे वितरित किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित नगर सुझाव ग्रुप ओर अशोक ऋषभ कलाएं समिति संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।