logo

केरी तोड़ने के दौरान युवक की कुए में गिरने से मौत

नीमच।जिले के सिटी थाना अंतर्गत आने वाले गाँव केनपुरिया मैं एक युवक की आम के पेड़ से केरी तोड़ने के दौरान कुवे में गिरने से मौत हो गई सूचना पर परिजन ओर पुलिस मौके पर पहुचे ओर युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया जिस पर पीएम के बाद म्रतक के शव को परिजनों को सोपा गया वही पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर मामला जाच में लिया है जिला चिकित्सालय में मृतक के भाई शौकीन पिता रामप्रसाद कछावा ने जानकारी देते हुवे बताया कि उसका बड़ा भाई राजू पिता रामप्रसाद कछावा उम्र 30 वर्ष गाँव केनपुरिया में स्तिथि एक खेत पर आम के पेड़ पर चढकर केरी तोड़ रहा था इस बीच खेत मालिक की आवाज आने पर वह घबरा गया और पेड़ से उतरने के चक्कर मे कुए में जा गिरा जहा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी । मृतक के भाई शौकीन के अनुसार उसके भाई के साथ एक व्यक्ती और था जो घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ।फ़िलहाल मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है और आगे की कार्यवाही कि जा रही है।

 

Top