logo

भारत विकास परिषद शाखा द्वारा मूक पक्षियों के लिए निशुल्क जल पात्रों का किया वितरण

नीमच।सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए उनके दाने पानी की व्यवस्था को लेकर रविवार को एलआईसी चौराहे पर प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक आमजन को वितरित किए गए 200 जल पात्र निशुल्क वितरित किए गए साथ ही भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा आम जनों से अपील कि गई है कि यह जल पात्र मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से रखें और इसमें सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संदीप खाबिया, सचिव रवि पोरवाल ,पिंटू शर्मा, मनोज माहेश्वरी, कमल गोयल ,अनिल चौधरी, पंकज दुबे, अशोक अग्रवाल, सुनील सिंहल ,अशोक मंगल, सतीश गोयल, शांतिलाल पोरवाल, राजेश जायसवाल, सुशील गट्टानी व महिला प्रकोष्ठ से सुनीता सिंहल ,अर्चना गट्टानी, संजुला अग्रवाल, सुनीता मंगल ,सुनीता चौधरी, मीना जायसवाल, माधवी जाधव उपस्थित थे।

Top