logo

कार और बाइक की भिड़ंत,बाइक सवार गंभीर घायल


नीमच।शहर के दशहरा मैदान के करीब स्तिथ पोस्ट ऑफिस रोड पर रविवार की सुबह लगभग 11 बजे के लगभग कार और बाइक की जोरदार  भिड़ंत हो गई,घटना में बाइक सवार घम्भीर घायल हो गया जिसे उसी कार में बैठा कर जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उसका उपचार चल रहा है।घटना की सूचना पर केंट पुलिस भी मौके पर पहुची ओर मामले को संज्ञान में लिया।जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह  कार क्रमांक- जी जे 06 पी ई 7176 और बाइक क्रमांक- एम पी 44 एम जे 2217 की पोस्ट ऑफिस के करीब भिड़ंत हो गई,घटना में बाइक चालक के सिर में चोट आई जिस पर घायल युवक को टकराने वाली कार में ही बैठा कर तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।मामले में प्रत्यक्षदर्शी धीरज नायक ने बताया कि घटना पोस्ट आफिस रोड़ की है,जहा अचानक तेज आवाज आने पर देखा तो एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई थी । इस घटना में बाइक सवार हर्ष कुरीन पिता ओमप्रकाश कुरीन निवासी बघाना घायल हो गया था और सर से खून बह रहा था ऐसे में घायल को जिला चिकित्सालय लाए जहा उसका इलाज जारी है । वहीं इस मामले में केंट पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच शुरू की गई है।
 

Top