logo

रिपोर्ट उठाने की बात को लेकर ससुराल पक्ष ने महिला पर डाला केरोसिन,बचाव में महिला ने मचाया शोर,पड़ोसियों के पहुचने पर दोषी हुवे फरार 

नीमच।बघाना थाना क्षेत्र स्कीम नंबर 8 में रिपोर्ट उठाने की बात को लेकर ससुराल पक्ष के लोगो ने महिला के घर मे घुस कर महिला पर केरोसिन डाल दिया महिला के शोर मचाने पर जब पड़ोसी एकत्रित हुवे तो ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए,वही महिला की शिकायत पर बघाना पुलिस ने दोषियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।पीड़िता महिला हिना कुरेशी पिता नासिर हुसैन कुरेशी ने बताया कि उसका विवाह 3 साल पहले समीर पिता सद्दीक बाबा निवासी एकता कालोनी के साथ हुवा था बाद में ससुराल पक्ष द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाने पर की गई जिसको लेकर मेरे पति ने हिना पठान नामक महिला से मेरी बिना जानकारी के विवाह कर लिया जिसको लेकर मेरे द्वारा थाने पर भी शिकायत की गई उस रिपोर्ट को उठाने के लिए ससुराल पक्ष द्वारा बार-बार मुझे परेशान कर दबाव बनाया जा रहा था आज रविवार को दोपहर जब मैं मेरे माता-पिता के घर अकेली थी तभी मेरे पति समीर ससुर सिद्दीक बाबा सासु सलमा एवं समीर की दूसरी पत्नी हिना पठान मेरा घर आए और रिपोर्ट उठाने की बात को लेकर विवाद करने लगे और मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे जब विवाद करने से रोका गया तो मेरे पति और उपस्थित लोगों द्वारा मेरे ऊपर केरोसिन डालकर मुझे जलाने का प्रयास किया गया जब मैं ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए जिसपर सभी जने भाग गए।वही उक्त मामले में हिना कुरेशी की रिपोर्ट पर बघाना पुलिस ने समीर,सिद्दीक बाबा, सलमा एवं हिना पठान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा323,294,506,452,34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Top