नीमच । केंट थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र महू रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने अवैध बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर छोटे व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। बाउंड्री वाल के निर्माण के शुरू होते ही मौके पर विवाद की स्थिति बन गई।उक्त मार्ग से वर्षो से छोटे व्यापारी आवागमन कर रहे हैं उस मार्ग पर बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर व्यापारियों ने अवैध बताया और कहा कि इससे हमारे आने जाने का रास्ता ही बंद हो जाएगा। वहीं स्थानीय छोटे व्यवसायियों ने बाउंड्री वाल के अवैध निर्माण को लेकर कैंट थाना पुलिस व तहसीलदार कार्यालय में भी शिकायती आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की।शिकायत के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और बाउंड्रीवॉल के निर्माण को रुकवाया गया। उक्त मामले में नायब तहसीलदार पिंकी साठे ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को आवेदन प्राप्त हुआ है। पटवारी को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है जल्द ही शिकायत का समाधान किया जाएगा।