नीमच।बुधवार को नीमच कृषि उपज मंडी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंडी में अनाधिकृत लोग अनाज के संग्रहण कार्य में लगे हुए हैं जो रोजाना उपज के ढेर से हेराफेरी कर रहे हैं इनसे नीमच कृषि उपज मंडी के व्यापारी भी परेशान है प्रतिदिन रोजाना 40 से 50 छप्पर मन्जा का कार्य करने वाली महिलाएं और बच्चो मंडी में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं और किसानों की नजर बचाकर उनकी उपज पर हाथ साफ करदेते है। इस कार्य मे महिलाओं व बच्चो की संख्या सर्वाधिक है नीमच कृषि उपज मंडी के व्यापारी संघ प्रतिनिधि नवल मित्तल ने बताया कि इस संबंध में वे कृषि उपज मंडी के सचिव सतीश पटेल से बात कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग करेंगे ताकि किसानों के साथ नीमच कृषि उपज मंडी में उपज की चोरी और हेराफेरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके गौरतलब है कि नीमच कृषि उपज मंडी में आए दिन चोरी के मामले सामने आते हैं इससे किसानों को भी आर्थिक नुकसान होता है इतना ही नहीं कई बार किसान के सामान और पैसों की चोरी के भी मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में लगातार नीमच कृषि उपज मंडी में सुरक्षा बढ़ाई जाने की आवश्यकता है व्यापारियों का भी कहना है कि विगत 2 माह से मंडी में सुरक्षा व्यवस्था कुछ ढीली दिखाई दे रहे हैं जबकि मंडी में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड स्पेक्टर सहित मंडी प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहते हैं परंतु फिर भी आए दिन किसानों की उपज चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है बुधवार को नीमच कृषि उपज मंडी परिसर में सोयाबीन की मंडी से किसान से नजर बचाकर छप्पर मंजा का कार्य करने वाली महिलाएं एवं बच्चों द्वारा किसान की उपज चोरी करने की एक वीडियो सामने आई है मंडी प्रशासन को मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी चाहिए ताकि किसानों के साथ हो रही लूट और चोरी की वारदात को रोका जा सके।