नीमच। जिला मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के चुनाव रविवार को एक समारोह का आयोजन कर संपन्न हुए। कार्यक्रम नसरुल्ला खां मस्जिद के पास आयोजित किया गया। कमेटी के चुनाव में पुनः गुलाम रसूल पठान निर्विरोध 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन समिति के अधिकारी मौलाना नियाज निजामी, आबिद अली सय्यद, आलम तौकीर, सिराज मोहम्मद मंसूरी ने चुनाव संपन्न कराए। कमेटी में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ और कांग्रेस नेता हारून रशीद कुरेशी के मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्य और जज्बे को देखते हुए उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही छोटे खा कुरेशी, याकूब पठान और इरफान खान भी उपाध्यक्ष चुने गए। कोषाध्यक्ष पूर्व बैंक मैनेजर इलियास भाई कुरेशी। सचिव जावेद खान, सह सचिव जावेद दुर्रानी, नगर अध्यक्ष सलीम खान गुड लक और जमील कुरैशी कमेटी के सदस्य बनाए गए। इसमें पूर्व खजांची यूनुस खान पठान द्वारा स्वेच्छा से इस्तीफा दिया गया। इसके बाद खजांची इलियास भाई कुरेशी नियुक्त किए गए। इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामया कमेटी की जिला महिला कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें डॉक्टर नोरीन सय्यद को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों ने अपने विचार रखें। एमआईसी सदर गुलाम रसूल पठान ने कहा कि हम समाज के साथ मिलकर समाज की उन्नति के लिए काम करेंगे। बीते 1 साल में बहुत से कामों को कमेटी ने सर अंजाम दिया है। कमेटी बहुत अच्छे से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हारून रशीद कुरेशी समाज के लिए बढ़-चढ़कर काम करते हैं। वह भी कमेटी में उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। इसके साथ ही याकूब भाई को भी कमेटी में जोड़ा है। वाइट, गुलाम रसूल पठान, अध्यक्ष, एम आई सी इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दस्तारबंदी कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर भूरा मुंशी कुरेश,मुफ्ती तौसीफ सिद्दीकी, इकबाल कुरैशी, जफर कुरेशी, सहिद भाई, अनवर भाई कुरेशी, वसीम मसूरी, नीमच सिटी कब्रिस्तान कमेटी के सदर मोहम्मद हुसैन शाह अदीब, एसडीपीआई जिला अध्यक्ष इमरान हुसैन सोनी, आबिद शाह, नदीम अख्तर कुरैशी, हनीफ निजामी, अब्दुल वाहिद खान, शमशाद अली, हाजी साबिर हुसैन कव्वाल, जाबिर हुसैन, डॉ वसीम अकरम, सलीम खान बगाना, उमर भाई, शेख मसूदी समाज जिला अध्यक्ष अब्दुल रजाक चौधरी, शेख कयामुद्दीन, बदरुद्दीन भाई, मोहम्मद हुसैन मसूदी इकबाल सेक्रेटरी, मोहम्मद सलीम अब्बासी जावद सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन मौजूद थे। बाइट, डॉक्टर नौरीन सैयद, अध्यक्ष, एमआईसी महिला कमेटी उपास्थि थे।