नीमच।आम आदमी पार्टी के बैनर तले पानी बिजली स्वास्थ्य प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में कटे नमो एवं पब्लिक स्वास्थ्य बिल जो राज्यसभा में पास होना है उसे रोकने की मांग को लेकर रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो सरवानिया महाराज से शुरू होकर मोरवन बसेड़ी भाटी बड़ावदा लासूर खेरखेड़ा धामनिया जयपुर मीणा में रैली का समापन किया गया। जहां पार्टी के कांग्रेसी बीजेपी से नाराज लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की मंच से डा. राजू पाल संगठन सचिव जावद द्वारा किसानों व उद्योग धंधों की समस्या उठाई गई सिंगोली से सुधीर गांधी जावद विधानसभा प्रभारी द्वारा मूलभूत सुविधाओं और विधायकों की एक पेंशन बांटी है जिसे बंद करने की बात कही ,तुलसीराम मेघवाल मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी ने दिल्ली सरकार में की जा योजनाओं के बारे में बताया ,अशोक सागर जिला प्रभारी द्वारा नया गांव वार्ड में नयागांव बॉर्डर पर हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया,नवीन अग्रवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा संगठन को मजबूत करने को लेकर बताया वही दिल्ली पंजाब सरकार की उपलब्धियां बताई जिसमें बिजली 300 मिनट फ्री तो महिलाओं वृद्धों को 1000 रु पेंशन बस सेवा फ्री सेवा के बारे में बताया मनासा से रमेश गुर्जर ने पब्लिक स्वास्थ्य विल बे दिल्ली की योजना के बारे में बताया उदय लाल चौहान ने आभार माना जिसमें पार्टी के रायसिंह राजपूत देवीलाल अक्षय धनगर सुरेश अंबालाल राम सिंह पंवार देवीलाल पवार जाकिर भाई कमल सिंह तोताराम शिवकुमार मान सिंह कंवर लाल फूल फूल चंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।