logo

रेडक्रास ने मनाया विश्व रेडक्रास दिवस,किया रक्तदान


नीमच।भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार रेडक्रास दिवस 08 मई से 08 जून तक मनाया जाना है। जिसमें सदस्ता अभियान,स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष मयंक अग्रवाल के निर्देशन व अपर कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला नीमच द्वारा 08 मई रविवार को रेडक्रास के जनक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विश्व रेडक्रास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम रेडक्रास ब्लड बैंक में डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक सुश्री आकांक्षा करोठिया, रेडक्रास राज्य प्रबंध समिति सदस्य,रवीन्द्र सिंह परिहार, रेडक्रास समन्वय समिति के अध्यक्ष, डॉ. राजेन्द्र ऐरन, एवं मुरारीलाल गर्ग ने रेडक्रास जनक सर हैनरी ड्यूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण कर केडल जलाकर रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया।
इस उपलक्ष्य में रेडक्रास ब्लड बैंक में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 16 यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ। इसी कडी में थेलेसिमिया डे के उपलक्ष्य में थेलेसिमिया से पीडित बच्चों के पालकगण से डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक सुश्री आकांक्षा करोठिया द्वारा चर्चा कि गई एवं थेलेसिमिया से पीडित बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाकर पेंशन प्रारंभ करवाने के निर्देश संबंधित को दिये गये।इसी कडी में विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में टाउन हॉल नीमच में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया,जिसमें हिमोग्लोबिन की जांच एवं आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया। विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 08 मई से 08 जून तक सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें दिनांक 08 मई को कुल 25 आजीवन सदस्य बनाये गये है। अपर कलेक्टर एवं प्रशासक द्वारा आमजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रास के सदस्य बन कर इस पुनित कार्य में सहयोग प्रदान करें।

बाईट 01

Top