logo

 03 वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटी गिफ्तार

नीमच। थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर की टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड अभियान के तहत माननीय न्यायालय मनासा के प्रकरण क 776/ 19 धारा 4 क घुत अधिनियम में आरोपी 03 वर्ष से फरार चल रहा था जिस पर 500 रूपये का ईनाम घोषित था। फरार स्थाई वारंटी रामनिवास पिता भेरूलाल भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम दंतलई चोकी कंजार्डा थाना मनासा को आज दिनांक 09 मई को ग्राम पलासिया चोकी कंजार्डा से गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय मनासा पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में विशेष भुमिका प्रआर 465 विशाल गंगवाल, आर 446 भुरसिंह डोडीयार, आर 373 सुनिल भुरिया की रही है ।

Top