logo

सूरज के तेवर हुवे तीखे,पारा बढ़कर हुवा 43 डिग्री,आने वाले दिनों में गर्मी और लू के आसार

नीमच।(सागर न्यूज़)महेन्द्र उपाध्याय। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से मिल रही राहत में अब कमी आने लगी हैआने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढने जा रहा है प्रदेश में 10 मई मंगलवार तक गर्मी का रुख नरम बना रहा तो बुधवार को गर्मी का तापमान अचानक बढ़कर 43 डिग्री जा पहुचा,इसके साथ ही तापमान ओर बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है हालांकि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना भी जताई गई है.फिलहाल मौसम विभाग लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन पर निगाहै बनाए हुवे है.पिछले दिनों मध्य प्रदेश में बादल छाने की वजह से गर्मी में कुछ कमी देखने को मिली थी ओर अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के आस-पास रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था।लेकिन अब पारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में फिर से पारा 43 डिग्री से भी ऊपर पहुंच सकता है.वही अभी नो तपा प्रारम्भ होना शेष है बताते है कि नो तपा के नो दिन आम जन को ओर भी गर्मी का समान करना पड़ेगा जिसमे गर्म हवाओं के साथ लू चलने के आसार भी है।

Top