नीमच।(सागर न्यूज़)महेन्द्र उपाध्याय।बीते कल पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी के समीप एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला मूर्छित अवस्था में है जिस पर 108 की मदद से अज्ञात महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई तभी से पुलिस द्वारा अज्ञात महिला के परिजनों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला बोरसी का जिला चिकित्सालय में पहुंचना हुआ तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मृतक महिला की पहचान की और पुलिस को उनके परिजनों तक पहुंचाया। उक्त मामले में जांच अधिकारी पीपी सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल रेलवे कॉलोनी में 60 वर्षीय अज्ञात महिला बेसुध अवस्था में थी जिसकी सूचना प्राप्त हुई थी 108 की मदद से महिला को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई उसके बाद पुलिस परिजनों की तलाश कर रही थी इसी बीच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने महिला की पहचान की ओर उसके परिजनों से मुलाकात करवाई मृतक महिला की पहचान अंजली देवी पति रमेश चंद्र कटारिया उम्र 60 वर्ष निवासी राम अवतार कॉलोनी के रूप में हुई है गुरुवार को उनके परिजन को जिला अस्पताल बुलवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।