logo

रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने बगीचे में पक्षियों के लिए लगाए सकोरे

नीमच।(सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय। भीषण गर्मी को देखते हुए मुख पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था को लेकर गुरुवार को रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे पार्क में पेड़ो पर सकोरे लगाए। रेल्वे पेंशनर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सत्यनारायण सेठी ने जानकारी देते हुवे बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को भी पानी की बेहद जरूरत होती है।हमारे साथियों ने मिलकर इस पर विचार किया और गुरुवार की सुबह रेल्वे कालोनी स्थित रेल्वे पार्क में पक्षियों को शुद्ध ठंडा जल पीने के लिये सकोरे लगाये गये है संघ के अध्यक्ष जग मोहन कटारिया ने बताया कि बगीचे में अक्सर पक्षी झुंड बनाकर आते हैं ऐसे में यहां लगभग 10 से अधिक सकोरे लगाए  गए है ताकि पक्षी जब यहां आए तो उन्हें दाना पानी मिल सके।संघ के सदस्यों ने आम जन से आग्रह किया है कि सभी अपने -अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए ।

Top