नीमच।(सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय। श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज महिला मंडल ग्वालटोली के तत्वाधान में वैशाख माह के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री कृष्ण मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् देवी भगवती कथा का आयोजन किया गया इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी पर प्रात कलश एवं पोथी यात्रा निकाल कर की गई। कथा का विश्राम 18 मई को किया जाएगा।इस सात दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भगवत आचार्य श्री साकेत धाम रतलाम के संस्थापक संत योगेश्वर जी शास्त्री के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12:00 से शाम 4:30 बजे तक श्रीमद् देवी भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित की जाएगी। महिला मंडल की पदाधिकारियों ने बताया कि दान पुण्य के लिए श्रेष्ठ माने जाने वाले वैशाख माह के अंतर्गत आयोजित इस कथा का आयोजन की अवधि में मोहिनी एकादशी रुकमणी द्वादशी श्री नरसिंह प्रकट उत्सव केवट जयंती तथा बुद्ध पूर्णिमा जयंती विशेष तिथियां भी आ रही है।