logo

पुलिस के हत्थे चढ़े चनदन चोर,चंदन लकड़ी के साथ 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नीमच।(सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय। जिले की जीरन पुलिस ने चंदन चोरी के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 40 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई है। जानकारी के अनुसार 11 मई 2022 को फरियादी मिठ्ठुलाल मीणा निवासी बरकटी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत के पास लगा चंदन का पेड़ कोई अज्ञात व्यक्ति काटकर ले गया है। इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया। पुलिस टीम ने चीताखेड़ा व आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश शुरू की। इसी दौरान घसुंडी व बरकटी के बीच नाकाबंदी भी की गई जिसमे दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। इनके पास एक बोरा था। बोरे की तलाशी ली तो उसमें चंदन की लकड़िया और पेड़ काटने के औजार भी थे।जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपितों से चंदन की लकड़ी के संबंध में पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपितों ने बरकटी से चंदन का पेड़ काटने की बात कबूली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चंदन की लकड़ी, पेड़ काटने के औजार व मोटरसाइकिल को जब्ती में लिया गया पुलिस ने रज्जाक पिता मुनीर खां 35 साल निवासी निकूंभ जिला चित्तौड़गढ़ - अब्दुल करीम पिता गफ्फार खां पठान उम्र 50 साल निवासी निंबाहेड़ा को गिफ्तार किया है।उक्त कार्रवाई में एसआई शिशुपाल सिंह, सुरेशचंद्र सोनी, प्रधान आरक्षक जगदीश सिसौदिया, आरक्षक अजीज खान, श्रीपाल सिंह चंद्रावत, दिलीप चंद्रवंशी, इरफान खान व सैनिक शंकर सिंह का विशेष योगदान रहा।

Top