सिंगोली।पिछले दो तीन दिनों से छाए बादलों के चलते जहाँ सूर्य की गर्मी और तेज धूप नहीं निकलने से मौसम में ठण्डक घुली हुई थी वहीं 18 नवम्बर गुरुवार को सुबह मामूली हवाओं के साथ एकाएक रिमझिम बारिश शुरू हो गई जो रुक रुक कर घण्टे भर तक होती रही और लगभग एक घण्टे के विराम के बाद लगभग 11 बजे से फिर से बारिश शुरू हुई जिससे थोड़ी देर रिमझिम तो कुछ समय तक झमाझम बारिश की बूंदें गिरना चालू हुई जो दोपहर तक चलती जिसके चलते मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया तथा वातावरण में आई नमी के कारण ठण्ड बढ़ गई।बारिश के रूप में हुए पहले मुआवठे से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि देवउठनी एकादशी के पश्चात शुभ लग्न मुहूर्त में सम्पन्न होने वाले मांगलिक कार्यों में आयोजक परेशान होते रहे।कुछ किसान जिन्होंने अपनी वर्षा ऋतु की फसल को सम्भालकर नई फसल के रूप में सरसों,चने,अफीम की बोवनी कर दी उन्हें इस पहले मुआवठे की बारिश का फायदा मिलेगा तो जिन्होंने गेहूँ की बुवाई के लिए अपने खेत तैयार कर रखे हैं उन्हें भी बारिश से लाभ मिलता दिखाई दे रहा है।