logo

ग्राइंडर पर काम करने के दौरान कटा युवक का हाथ,गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी


नीमच। (सागर न्यूज़ ) महेन्द्र उपाध्याय ।ग्राइंडर पर लकड़ी काटने के दौरान एक युवक का हाथ कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर नीमच सिटी 108 तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किशोर पिता लालूराम उम्र 42 वर्ष निवासी जमुनिया खुर्द गाव में ही ग्राइंडर से लकड़ी काट रहा था इसी दौरान ग्राइंडर में लोहे काटने की ब्लेड लगी होने के कारण ग्राइंडर उसके हाथ से फिसल गया और लालू राम के हाथ और पेर में गंभीर चोट आई जिसकी जानकारी उपस्थित लोगो 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर को दी जिसपर जिला चिकित्सालय की ए एल एस 108 एम्बुलेंस ने तत्परता दिखाते हुए मोके पर पहुचे एम्बुलेंस में पदस्त स्टाफ ई एम टी  परमानंद पाटीदार एवं पायलट कमलेश रावत ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए  जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहा उसका उपचार चल रहा है।

Top