logo

कुचबंदिया समाज के दो दिनी उत्सव के तहत निकला चल समारोह

नीमच। (सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय।कुंचबंदिया गिहारा समाज का दो दिनी माता महारानी उत्सव समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।समाज के सदस्य संजय गोहर ने जानकारी देते हुवे बताया कि कुंचबंदिया गिहारा समाज का दो दिनी माता महारानी उत्सव समाज द्वारा मनाया जा रहा है जिसके तहत आज शुक्रवार को चल समारोह निकाला जा रहा है जो विनोबा गंज गरीब मोहल्ला से शुरू हुवा है चल समारोह में डीजे, ढोल पार्टी व माता महारानी की झांकी प्रमुख रूप से शामिल है नीमच में समाज द्वारा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें भाग लेने के लिए समाजजन बंबई, दिल्ली, हैदराबाद, आगरा, नासिक, पूना, राजस्थान सहित महानगरों व कई अन्य प्रदेशों से आते हैं। दो दिनी उत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम 14 मई को समाज का महू रोड स्थित मरी माता मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ माता महारानी का शृंगार होगा तो हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
 

Top