नीमच।(सागर न्यूज़) महेन्द्र उपाध्याय।जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले सरवानिया चौकी क्षेत्र के धनिया गांव में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के साथ हादसा हुआ या फिर उसने आत्महत्या कि है इस मामले में सरवानिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अरनोदा राजस्थान की निवासी पार्वती पति दशरथ उम्र 28 वर्ष की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही सरवानिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कल शाम कुएं से निकालकर पीएम के लिए नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां आज शुक्रवार को चिकित्सको की पैनल में शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वही मामले की संदिग्धता को देखते हुए पीएम के दौरान नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जिला चिकित्सालय पहुंची थी। जिनके द्वारा घटना को लेकर परिजनों से चर्चा भी की गई।जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के कुएं में गिरने की सूचना सरवानिया पुलिस को मिली थी इसके बाद पुलिस ने देर शाम शव को कुएं से बाहर निकलवाया और जिला चिकित्सालय लेकर आए। कुएं में महीला गिरी या उसने आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वही घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि महिला करीब 1 डेढ़ साल से अपने पियर धमनीया में ही रह रही थी। महिला रोजाना की तरह कुए पर गई थी जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो हम ढूंढते हुए उसे कुए पर पहुंचे जहां पर वह कुएं में गिरी हुई मिली जिस पर पुलिस को सूचना दी गई संभवतः पानी भरने के दौरान वह कुएं में जा गिरी जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई है।