logo

तीन दिन से लापता था म्रतक,बीती रात नाले के पाश झड़ियो में मिला शव, परीक्षण के बाद परिजनों को सोपा 

नीमच।(सागर न्यूज़)महेन्द्र उपाध्याय।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली मार्ग पर स्थित पुलिया के पास झाड़ियों में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की लाश मिली थी।जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर कैंट टीआई अजय सारवान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां शनिवार को मृतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। उक्त मामले में केंट थाना पदस्थ जाच अधिकारी कैलाश किराड़े ने जानकारी देते हुवे बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम कैलाश पिता कन्हैयालाल ग्वाला उम्र 45 वर्ष निवासी ग्वालटोली है 13 मई को मृतक कैलाश के भाई बबलू ग्वाला ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई कैलाश विगत 2 से 3 दिनों से घर से बिना बताए कहीं चला गया है और वह नशे का आदी है बबलू की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश की गुमशुदगी दर्ज की थी। बीती रात कैलाश का शव ग्वालटोली पुलिया के समीप झाड़ियों में मिला जिस पर परिजनों को सूचना दी गई उन्होंने कैलाश की पहचान की है फिलहाल मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Top