logo

 देवरी सोम्या में कलश यात्रा से होगा पांच दिवसीय कलश स्थापना महोत्सव।

कुकडेश्वर--समीपस्थ ग्राम पंचायत पिपलिया घोटा के गांव देवरी सौम्या में स्थित श्री कालका माता मंदिर पर मंदिर निर्माण व कलश स्थापना समिति, समस्त गांव वासियों और कालका माता भक्त जनों के जन सहयोग से मंदिर पर भव्य कलश स्थापना आदि महोत्सव 16 मई सोमवार वैशाख सुदी पूर्णिमा से प्रारंभ होगें जो 20 मई जेष्ठ बुदी पंचमी को अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा उक्त आयोजन श्री कालका माता कलश स्थापना समिति और गांव वासियों के द्वारा माताजी के पंडा श्री नंदलाल रावत के मार्गदर्शन में होगा।समिति ने बताया कि 16 मई को प्रातः 9:00 भव्य कलश यात्रा के साथ पंच कुंडी यज्ञ गणपति स्थापना के साथ प्रारंभ होगा जो नित्य चलेगा इसी क्रम में कलश चढ़ाने व हवन में मुख्य  जजमान के बैठने की बोली, ध्वजा, गरुड़ घंटा आदि लगाई जाएगी बोली का लाभ सभी माता भक्त क्षेत्र की जनता ले सकती है। 16 मई से प्रारंभ हो रहे धार्मिक उत्सव के तहत 17 मई 18 मई व 19 मई को कलश अभिषेक, शुद्धि करण आदि के साथ भजन कीर्तन व हवन यज्ञ के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे 20 मई को प्रातः से अनुष्ठान यज्ञाचार्य पंडितों द्वारा यज्ञ आदि आयोजनों के साथ अभिजीत मुहूर्त 11:45 से कलश स्थापना पूर्णाहुति व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण होगा। सभी जन धार्मिक आयोजन में तन मन धन से सहयोग कर धर्म लाभ उठावे।

Top