नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।नीमच के इतिहास में पहली बार आगामी 19 से 22 मई तक मिक्स मार्शल आर्ट की रियल फाइट का आयोजन नीमच की लालमाटी राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में किया जा रहा है। इसको लेकर 22 मई को मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जा रहा है मेरा धन दौड़ 40 नंबर भारतमाता चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई लायंस पार्क पर समाप्त होगी उपरोक्त आयोजन की तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी है उक्त मामले को लेकर रविवार को स्थानिय लायनडेन में एमएमए के पाधिकारि मीडिया से रूबरू हुवे ओर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया कि देश की पांचवी एमएमए जूनियर सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 मई को लायनडेन मैं किया जाएगा जिसमें 19 मई से 21 मई तक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी दिनांक 22 मई को ग्रैंड फिनाले फाइट ऑफ नाइट 4 मेगा इवेंट का आयोजन शाम 5:00 बजे से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम नीमच पर किया जाएगा।प्रतियोगिता में एमएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरीफ बापू शिव प्रसाद गायतोंडे उपाध्यक्ष विकास शर्मा के मार्गदर्शन में एमएमए के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर उपाध्यक्ष संतोष चोपड़ा एवं दिल्ली के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर व नीमच के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा नीमच के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है आयोजन में राष्ट्र के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दोनों पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू भैया वह प्रबल प्रताप सिंह तोमर रघु भैया विशेष रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से क्वालिफाइड खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग मैं पुरुष व महिला श्रेणी के करीब 400 खिलाड़ी अपने अपने ट्रेनर के साथ उपस्थित होकर अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में नेशनल की टीम के पदाधिकारी अजय मारवाह, गोविंद अल्फ्रेड डेविड,सेम्युअल लालरोजमा, अजीत सिंह आमानी राधिका जवेरी शेख खालिद और नितिन सिंह आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहेंगे साथ ही फाइटिंग के नियमानुसार संचालन एवं निर्णय हेतु करीब 60 अंतर्राष्ट्रीय अफ्रीकी टीम भी उपस्थित रहेगी। उपरोक्त आयोजन को लेकर 22 मई प्रातः 7:00 बजे आयोजन समिति व खेल प्रेमी संस्थाओं के सहयोग से शहर में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जो भारत माता चौराहा से प्रारंभ होकर कमल चौक फावारा चौक बारादरी घंटाघर जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार होते हुए लायन पार्क के पास समाप्त होगी। इसके साथ ही 22 मई शाम 5:00 से फाइट ऑफ नाइट चौथी अंतरराष्ट्रीय फाइट एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पर किया जाएगा जिसमें 12 अंतर्राष्ट्रीय फाइट होगी। इस फाइट में अफगानिस्तान इथोपिया सूडान नाइजीरिया नेपाल जैसे कई बड़े देशों से प्रसिद्ध पुरुष व महिला फाइटर हिंदुस्तान के श्रेष्ठ पुरुष व महिला फाइटर के साथ जाली न्यूमार्केट के अंदर फाइट करेंगे जिसमें प्रत्येक फाइट म्यूजिकल सिस्टम व आकर्षक लाइट एवं फायर क्रेशर के साथ आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में देश के प्रसिद्ध एंकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे। प्रतियोगिता में देश के जाने-माने प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म स्टार रणजीत, राज प्रेमी,क्लॉडिया,सिएसला, अभिनेत्री अर्शिया अर्शी एवं प्रसिद्ध सिंगर विक्की काजला सिंगर वीर दहिया अपने अंदाज में कार्यक्रम में दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुति देंगे वहीं प्रत्येक फाइट के साथ मैदान में फायर क्रैकर्स की आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा। उपरोक्त आयोजन के लिए आयोजन समिति द्वारा निशुल्क पास की व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है आयोजन के अंतिम दिन 22 मई को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 20 से 25000 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ,पुलिस बल ओर सुरक्षा की दृष्टि से 100 कमांडो भी तैनात किए गए है।