logo

तलाब में नहाने के दौरान मगरमच्छ का शिकार हुवे बालक के शव के 3 रे दिन मिले अंश,पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।जीरन थाना अंर्तगत आने वाले हर्कियाखाल बांध के समीप शुक्रवार को हादसा घटित हुवा जिसमे नहाने के दौरान एक बालक को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया और उसे पानी में खींच कर ले गया जिस से बालक की मौत हो गई वही बालक के साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों सहित पुलिस को दी जिस पर शुक्रवार से पुलिस सहित गोताखोरों द्वारा बालक केशव को ढूंढने रेस्क्यू चलाया गया था। रविवार को रेस्क्यू टीम को बालक के शव के अंश पानी में तैरते हुए मिले, जिन्हें एकत्रित कर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पीएम के बाद शव के अंश परिजनों को सौंप दिए गए। ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्कियाखाल स्थित कालियाखेड़ी में मौजूद तालाब में ग्राम दलावदा निवासी तीन बालक धीरज पिता ग्यारसीलाल उम्र 12 वर्ष,विष्णु पिता मदन भील उम्र 12 वर्ष और रवि पिता गोपाल भील उम्र करीब 13 से 14 वर्ष शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच हर्कियाखाल डेम से सटे कालियाखेड़ी तालाब में नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान मगरमच्छ ने बच्चों को अपना शिकार बनाना चाहा जिस पर दो बच्चे तो पानी से बाहर आ गए, लेकिन रवि भील को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया। उक्त घटना की जानकारी दोनों बच्चे ग्राम दलावदा पहुंच कर गांव के लोगो को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीरन पुलिस ओर डायल हंड्रेड मोके पर पहुची ओर बालक की तलाश शुरू की गई।परंतु बालक का कहि भी पता नही चला आज रविवार को रेस्क्यू टीम को मगरमच्छ के शिकार बने रवि के शव के अंश पानी में तैरते मिले जिन्हें एकत्रित कर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां अंश परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Top