logo

गायत्री परिवार द्वारा हजारों घरों में एक साथ एक समय पर गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना आयोजन सम्पन्न


नीमच।महेन्द्र उपाध्याय।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 16 मई , सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर वैश्विक शांति, समृद्धि एवं वातावरण के शोधन व मानव मात्र के कल्याण तथा उत्तम स्वास्थ्य संवर्धन हेतु संपूर्ण राष्ट्र में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन प्रातः 8 से 12 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। नीमच जिले में उक्त आयोजन के अंतर्गत गायत्री परिवार नीमच, मनासा, जावद, रामपुरा, सिंगोली एवं जीरन तहसील के विविध गांवों में साधकों द्वारा अपने घरों में एक साथ एक समय पर यज्ञ संपन्न कर आहुतियां प्रदान की।इस हेतु सरल यज्ञ विधि,मोबाइल पंडित, जूम मीटिंग एप, शांतिकुंज हरिद्वार से यज्ञ कर्मकांड का सीधा प्रसारण यूट्यूब एवं सोशल मीडिया माध्यम से किया गया, जिससे जुड़कर नीमच जिले वासियों द्वारा यज्ञ सम्पन्न कर वैश्विक शांति समृद्धि एवं वातावरण के शोधन हेतु आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की  की गई।

Top