logo

अज्ञात कारणों के चलते 8 माह की गर्भवती महिला ने की खुदकुशी,परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप,पुलिस जुटी जाच में

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।सिटी थाना अन्तर्गत आने वाले नीमच-मनासा रोड़ स्थित मोहित सोरटेक्स  कर्मचारी क्वाटर में निवास रत नवविवाहिता महिला ने सोमवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते फासी का फंदा लगा कर खुदकुशी करली,घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुची ओर महिला के शव को फंदे से उतार कर पंचनामा बनाया गया।साथ ही शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहा शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया।वही अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता रविना पति राहुल नाथ योगी उम्र 23 वर्ष ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जब महिला का पति राहुल प्रातः करीब 7 बजे कमरे में पहुंचा,तो उसे घटना की जानकारी मिली  जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को फंदे से नीचे उतार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।जिला अस्पताल में सबइंस्पेक्टर असलम पठान ने बताया कि सुबह 7 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहित सोरटेक्स  कर्मचारी क्वाटर में निवास रत महिला ने फासी लगा कर आत्महत्या कर ली है सूचना पर पुलिस मौके पर  पहुची ओर पांचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल लाया गया है।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, मृतिका रविना ओर राहुल का विवाह दिसंबर 2020 में हुआ था,महिला 8 माह की गर्भवती भी थी। और यह मूल निवासी रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव लोठवास के है। फिलहाल नवविवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नही चलपया है।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम पर मामले की जांच प्रारम्भ की है।वही मृतिका के परिजन  शिवनाथ योगी ने पति पक्ष पर आरोप लगाते हुवे बताया कि महिला के ससुराल पक्ष वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और विगत कुछ महीने से दोनों पति पत्नी के बीच अनबन भी चल रही थी जिसके चलते महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।

 

Top