logo

ढाई माह से लापता नाबालिका पुत्री की घर वापसी की मांग, पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय में बैठा धरने पर

नीमच। महेंद्र उपाध्याय। जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी खेमपुरा निवासी एक नाबालिग बालिका विगत 8 मार्च 2022 से लापता है।जिसकी अपहरण और गुमशुदगी की सूचना परिजनों द्वारा मनासा थाने पर की गई है परंतु अब तक पुलिस द्वारा बालिका को बरामद नहीं किया गया है इसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा कई बार एसपी सहित कलेक्टर को भी ज्ञापन दिए गए परंतु कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज मंगलवार से पीड़ित परिवार कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गया है पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री को सुनील पिता जगदीश मेघवाल निवासी गुरुजनों थाना नारायणगढ़ बहला-फुसलाकर ले गया है जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा मनासा थाने पर की गई है वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सुनील मेघवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 124/22 धारा 363 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है परंतु ढाई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा ना ही आरोपी की तलाश की गई है और ना ही नाबालिग पुत्री को दस्तयाब किया गया है पीड़ित परिवार ने मांग की है कि जब तक पुलिस द्वारा हमारी नाबालिग पुत्री को ढूंढ कर नही लाती,ओर दोषी के खिलाफ कार्यवाही नही करती तब तक परिवार के सदस्य कलेक्टर कार्यालय के द्वार पर धरने पर बैठा रहेगा।

Top