logo

बस की चपेट में आने से खल्लासी गंभीर घायल , 108 की मदद से जिला चिकित्सालय किया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।हरक्याखला निजी होटल के समीप अल सुबह 3 से 4 बीच बस की चपेट में आने से बस का खल्लासी गंभीर घायल हो गया।सूचना पर जिला चिकित्सालय की 108 की मोके पर पहुची ओर घायल को प्राथमिक उवचार देते हुवे जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार हरक्याखाल के समीप गोविन्दम होटल के पास बुधवार अल सुबह 3 से 4 के बीच बस क्रमांक आरजे 30 पीए 3434 के चालक द्वारा बस आगे पीछे लगाने के दौरान बस का खल्लासी राजू पिता मन्ना राम निवासी गांव सुगालिया बालोतम तहसील आहोट जिला जालौर के दाहिने पैर पर बस का आगे का टायर चढ़ गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया।घटना की सूचना सुबह 348 पर 108 को मिली जिस पर जिला चिकित्सालय नीमच की एंबुलेंस 108 के पायलट कमलेश रावत द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचाया गया तथा घायल को एंबुलेंस के ईएमटी परमानंद पाटीदार द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए नीमच के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहा से उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था मे उदयपुर रेफर कर दिया गया।

Top