logo

सात दिवसीय श्रीमद् देवी भगवती कथा का हुआ समापन

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज महिला मंडल ग्वालटोली के तत्वाधान में वैशाख माह के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री कृष्ण मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् देवी भगवती कथा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ गुरुवार 12 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी पर प्रात कलश एवं पोथी यात्रा निकाल कर की गई। कथा का विश्राम बुधवार 18 मई को किया गया।रामचंदा ग्वाला,शारदा ग्वाला ने जानकारी देते हुवे बतया की इस सात दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य श्री साकेत धाम रतलाम के संस्थापक संत योगेश्वर जी शास्त्री के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12:00 से शाम 4:30 बजे तक श्रीमद् देवी भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित की गई। सात दिवसीय कथा के आयोजन में संत योगेश्वर जी शास्त्री द्वारा सभी देवी जगदंबा एवं उनकी 64 योनियों की उत्पत्ति और राक्षसों का संघार किन कारणों से देवियों को अवतार लेने पड़े का विस्तृत बखान किया गया आज बुधवार को कथा के विश्राम अवसर पर पंच कुंडी हवन महा आरती एवं 64 देवियों की सजीव झांकी भी बनाई गई जिसमें छोटी छोटी बालिका है माता के रूप में भक्तों के बीच प्रस्तुत हुई कथा के विश्राम अवसर पर महा आरती प्रसाद वितरण एवं मंदिर परिसर में पोथी यात्रा निकाल कर समापन किया गया।

Top