सिंगोली।स्थानीय श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के पूण्योदय से पूज्य गुरूदेव तपकेसरी, उग्रविहारी,महाअभिग्रहधारी, वर्तमान के वेणी,सर्व धर्म दिवाकर शेरे पंजाब,जिनशासन संयम सुमेरू श्री राजेशमुनि जी मा.सा. एवं सेवाभावी राजेंद्रमुनि जी मा.सा. इन्दौर का ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण करने के पश्चात अनेक क्षैत्रो को परसते हुए उग्र विहार के साथ अपने आगामी चातुर्मास अमृतसर पंजाब की ओर कदम बढ़ा रहे है।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष प्रकाशचन्द नागोरी एवं मंत्री पवन मेहता ने बताया कि पूज्य गुरूदेव ने दिनांक 12 मई को इन्दौर से विहार किया और अपने स्वभाव के अनुसार इस भीषण गर्मी में भी पचास-साठ किलोमीटर का विहार प्रतिदिन करते हुए दिनांक 21 मई को रावतभाटा होते हुए सिंगोली नगर में मंगल प्रवेश करेंगे।ज्ञात रहे पूज्य गुरूदेव ने सिंगोली नगर में वर्ष 2017 में ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न किया जो नगर के आम नागरिक की स्मृति में आज भी बना हुआ है।गुरूदेव के सिंगोली नगर आगमन पर सदैव महती कृपा रही है।सिंगोली चातुर्मास के बाद आपने रायकोट पंजाब,कास्यां राजस्थान तथा इन्दौर शहर में दो ऐतिहासिक चातुर्मास किये है।गुरूदेव के आगमन को लेकर स्थानीय समाजजनो में उत्साह व्याप्त है। गुरूदेव के आगमन पर भव्य अगवानी की जावेगी।