logo

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने अपने ही खेत पर फासी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जुटी जाँच में

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। जिले के जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पावड़ा खुर्द में एक 29 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला चिकित्सालय में जीरन थाना जांच अधिकारी एएसआई सुरेश चंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश पिता वर्दीचंद जाति रावत मीणा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पावड़ा खुर्द थाना जीरन ने उसी के खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना मुकेश के भाई दिनेश द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराया गया है। और शव परिजनों को सौंपा गया है वही मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की गई है।

Top