logo

जिला चिकित्सालय में लेब कर्मी के रूप में हुवा था चयन जोईनिंग से पहले सर्प दंश से हुई मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी निवासी युवक जिसका हाल ही में जिला चिकित्सालय में लेब टेक्नीशियन के रूप में चयन हुवा था ओर सोमावार को ज्योनिग करनी थी, परंतु जोईनिंग से पहले ही युवक को साँप ने डस लिया,जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।शनिवार को मृतक युवक के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंपा गया।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला चिकित्सालय में परिजन किशोर गुजर ने जानकारी देते हुवे बताया कि राजेश पिता शिव लाल गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ी थाना मनासा को बीती रात सोने के लिए बिस्तर ले रहा था तभी पेटी के नीचे बैठे सांप ने उसे काट लिया।जिसे देर रात्रि 12:00 से 1 :00 के बीच नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां रात्रि 1:30 बजे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई,परिजन किशोर गुजर ने बताया कि म्रतक राजेश गुजर का नीमच जिला चिकित्सालय में लेब टेक्नीशियन के रूप में हाल ही में चयन हुवा था और सोमवार को ज्योनिग करनी थी परंतु उससे पहले ही राजेश के साथ अनहोनी घटना घटित हो गई।मौत के बाद शनिवार को युवक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है वही मामले में पुलिस ने मार्ग कायम किया है।

 

Top