सिंगोली।नगर के सौभाग्य से 21 मई शनिवार को उग्रविहारी महाअभिग्रहधारी वर्तमान के वेणी तपकेशरी,शेरे पंजाब,सर्वधर्म दिवाकर पूज्य गुरूदेव श्री राजेशमुनिजी मा.सा एवं सेवाभावी राजेंद्रमुनि जी मा.सा प्रातः श्रीपुरा राजस्थान से विहार करके 10.30 बजे सिंगोली नगर में प्रवेश किया।इस अवसर पर समाजजनों एवं नगरवासियों ने गुरूदेव की जयकारों के साथ भव्य अगवानी करते हुए नगर में प्रवेश करवाया।ज्ञात रहे गुरूदेव के विगत लम्बे समय से चल रही बेले बेले की तपस्या और उसमें अभिग्रह सहित पारणा करने का क्रम निरन्तर चल रहा है इसी क्रम अनुसार 21 मई शनिवार को भी गुरूदेव के 1960 वां अभिग्रह था जो ज्ञानचंद सुधीर कुमार लसोड़ के यहां पर फला।समाजजनों ने हर्ष ओर उत्साह के साथ गुरूदेव का अभिग्रह फलवाया।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र नागोरी,नाथुलाल गांधी,प्रदीप जैन,शौभागमल नागोरी,दिलीप जैन,नीरज गांधी, प्रमोद गांधी,पारस गांधी,राकेश मेहता,राजेश नागोरी,संजय मेहता,मनोज मेहता,मांगीलाल लसोड़,अजीत लसोड,प्रदीप मोगरा,निलेश पिछोलिया सहित कई लोग उपस्थित थे।जानकारी मिली है कि दो तीन दिन गुरूदेव सिंगोली विराजकर नगर में धर्म की प्रभावना करेंगे एवं रविवार सुबह 9 बजे से स्थानक भवन पर प्रवचन भी हो सकते हैं।