नीमच। स्थानीय समाचार पत्र मालवदर्शन व एम एम ए एवं फाइट ऑफ नाइट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को खेल प्रेमियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ प्रातः भारत माता चौराहा फोर जीरो से प्रारंभ हुई जो कमल चौक फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर पुस्तक बाजार विजय टॉकीज होते हुए लायंस पार्क पहुंची जहां मैराथन दौड़ का समापन किया गया,यहां प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को स्थानिय समाचार पत्र के सहयोग से ट्रैक सूट वितरित किया गया मिनी मैराथन दौड़ में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सिंगर विक्की काजला व वीर दहिया भी उपस्थित हुए, इस दौरान उनके साथ डीआईजी आर एस रावत, संतोष चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष रघुराज सिंह चोरड़िया, स्थानीय समाचार पत्र मालवदर्शन के प्रेम प्रकाश जैन एवं राहुल जैन सहित अन्य मौजूद रहे।