logo

100 डायल की टक्कर से व्यक्ति की मौत,परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा,वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज

नीमच। महेंद्र उपाध्याय। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सिटी मार्ग पर राठौर पार्क से बीती रात पानी भर कर लेजा रहे व्यक्ति को सिटी थाने की 100 डायल के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे जोरदार टक्कर मारदी,वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि घटना के बाद 100 डायल राठौर पार्क के गेट में जा घुसी जिससे वहान सहित पार्क के गेट तो क्षत्री ग्रस्त हो गए वही वाहन में सवार पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।उपरोक्त घटना में पानी भर कर लेजा रहे व्यक्ति घम्भीर घायल हो गया था जिन्हें देर रात में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था।जहां उपचार के बाद सोमवार वह गंभीर हो गए,गंभीर अवस्था देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय से उदयपुर के लिए रेफर किया गया परंतु उदयपुर पहुंचने के दौरान ही रास्ते में व्यक्ति की मौत हो गई।जिस पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उचित मुआवजा और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर सिटी थाना एवं कैंट थाने के टीआई ओर पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुचे और मामले को शांत किया गया।वही पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया।उक्त मामले केंट पुलिस ने एफआरवी चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिला अस्पताल में परिजन सब्बीर खान ओर फिरोज खान ने जानकारी देते हुवे बताया कि सनवर खान पिता बाबुखान उम्र 40 वर्ष निवासी जुना बाजार नीमच सिटी रात्रि 11 बजे के लगभग राठौर पार्क से पानी भर कर लेजा रहे थे तभी 100 डायल के चालक द्वारा तेज रफ्तार से यहां चलाते हुए सनवर को जोरदार टक्कर मार दी ओर पार्क के गेट में जा गुसी,घटना में सनवर खान गंभीर घायल हो गए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था जहां से आज सुबह उदयपुर के लिए रेफर किया गया था परंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोषी वाहन चालक पर उचित कार्रवाई एवं पीड़ित परिवार को मुवाइजा दिए जाने की मांग की।उक्त मामले में केंट टीआई ने जानकारी देते हुवे बताया कि बीती रात एफआरबी से एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एफ आर वी चालक के खिलाफ धारा 279,337 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था वही व्यक्ति की मौत के बाद 304 ए धारा बढ़ाई गई है।आगे की विवेचना की जा रही है। वहीं नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुवाइजा दिया जाएगा।
 

Top