logo

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा,पुलिस ने किया ट्रेक्टर जप्त,चालक पर भी हुई कार्यवाही

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौकन्ना बालाजी के समीप सोमवार प्रातः 6:00 से 7:00 के बीच ट्रैक्टर और बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस सहित 108 को सूचना दी गई, घटना की सूचना पर जिला अस्पताल 108 के पायलट कमलेश रावत ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एंबुलेंस को घटनास्थल पर पहुंचाया जहां उपस्थित लोगों की मदद से गंभीर घायल बाइक सवार को एंबुलेंस में चढ़ाया गया साथ ही ईएएमटी परमानंद पाटीदार द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए घायल को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पारस पिता गणेश गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी रलायता जिला भीलवाड़ा हाल मुकाम अमर कॉलोनी प्रतिदिन की तरह आज भी अपनी बाइक पर पशुओं का चारा बेचने जा रहा था तभी सुबह 6:00 से 7:00 के बीच चौकन्ना बालाजी के समीप जावद से ट्रैक्टर में उपज लेकर नीमच कृषि मंडी की और जा रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, उक्त मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर जब्ती में लिया है साथ ही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

Top