सिंगोली।फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 बलात्कारियों का सिंगोली पुलिस ने 25 मई बुधवार को जुलूस निकाला।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 मई को सिंगोली निवासी एक महिला की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सिंगोली में अपराध पंजीबद्घ कर मामले में आरोपी शाहरुख पिता जमील मेव और अमन पिता भूरा मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर बुधवार को पुलिस दोनों आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई।आरोपियों को हथकड़ी में बाँधे पुलिस थाने से स्वास्थ्य केन्द्र तक पैदल चलकर ले जाया गया जिन्हें देखने के लिए तिलस्वां चौराहे पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।इस दौरान थाना प्रभारी स्वयं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे।