logo

भारत स्काउट गाइड द्वारा जल सेवा का किया गया शुभारंभ,रेलवे यात्रियों के लिए की गई जल सेवा

नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।बूढ़वार को भारत स्काउट गाइड जिला नीमच के कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा के मार्गदर्शन में जल सेवा का शुभारंभ किया गया।जिसमें शिविर संचालक की भूमिका सुभाष चंद्र सोनिया ने निभाई शिविर प्रारंभ में समस्त प्रतिभागियों का पंजीयन पश्चात विधिवत शिविर का शुभारंभ हुआ ।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल स्काउट के प्रभारी रह चुके श्री इरवार साहब डीओसी श्रीवास्तव ब्लाक कमिश्नर एस एन  परमार एवं ब्लॉक योग सचिव आयशा मुल्तानी योग ब्लॉकअध्यक्ष ब्लॉक अनीता सिसोदिया नीमच नगर से संगीत शिक्षक रजिया सुल्ताना, कुलदीप चंद्रावत, श्रीमती सुनीता चौधरी नीमच नगर के जन शिक्षक दामोदर,ओपन दल संचालिका दामोदर मैडम समाजसेवी,अंतिम पाटीदार,दशरथ नागदा पूर्व डाइट प्राचार्य श्री आमेटा सहित अन्य उपस्थित रहे।शीला जैमन  एवं ज्योति का भी मार्ग दर्शन रहा रेलवे स्टेशन मास्टर के मार्गदर्शन में सभी ने जल सेवा शिविर में सहभागीता कि स्टेशन पर जल प्रभारी ओम बंसल का भी अतुलनीय सहयोग रहा सभी ने स्काउट एवं गाइड की के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।अंत मे शिविर संचालक सुभाष सुनिया ने सभी का आभार माना।

Top