logo

खेत पर काम करने के दौरान करंट लगने से वृद्ध की मौत, पीएम कर शव परिजनों को सौंपा

नीमच। जिले के जावद तहसील  अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनिया में खेत पर काम करने के दौरान वृद्ध की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां शव परीक्षण कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के परिजन दशरथ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश पिता राघव दास जाति रावत मीणा सुबह से ही अपने खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी आसपास के किसानों द्वारा जानकारी परिजनों को दी गई। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।जहा पुलिस मौके का पंच नामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज। यहां शव का परीक्षण कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है।
 

Top